फोन को ट्रैक कैसे कर सकते हैं?
नमस्कार चलिए जरा इस प्रश्न पर और बातें करते हैं अक्सर लोगों को यह लगता है कि एक मोबाइल फोन को ट्रैक करना बहुत आसान है पर जो हमारी पुलिस है उसको भी किसी का मोबाइल ट्रैक करने में 2 घंटे लग जाते हैं यह संभव तो है पर इतनी आसानी से नहीं जितना कि आपको मूवीस पिक्चरों में फिल्मों में दिखाया। तो किसी का मोबाइल ट्रैक करना संभव तो है पर आप उसकी मर्जी के बिना फोन को ट्रैक नहीं कर सकते हां आप यह कर सकते हैं कि उसके मोबाइल में ट्रैकिंग चिप या फिर जीपीएस ट्रैकर ऐसा कुछ लगा दे तो आप आसानी स्ट्रेट कर सकते हैं अगली चीज है कि अगर वह बंदा खुद चाहे कि आप उसे ट्रैक करें तो आप कर सकते जैसा कि हम गूगल मैप में करते हैं व्हाट्सएप के जरिए अपनी लाइव लोकेशन शेयर करते हैं वह भी एक ट्रैकिंग ही होती है अगली बात यह कि पुलिस किसी को भी ट्रेक कर सकती है लेकिन उसे भी ऐसा करने में 2 घंटे लग जाते हैं आप भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन आपको एक पुलिस के जितना बड़ा सरवर चाहिए होगा जो कि किसी को नहीं दिया जाता है एसी सर्विस सिर्फ को सरकारी या फिर कोई एजेंसी के पास होती है जो कि सरकार के लिए काम करती हो किसी भी अमीर या फिर को...

Comments
Post a Comment